ब्लॉक लार- दबंग सिक्रेट्रियों के पास अधिक गॉव

लार। विकास खण्ड लार में मनमाने ढंग से कर्मचारियों में गॉव बांटे गए हैं। विकास खण्ड में कुल 71 ग्राम पंचायतें हैं। यहाँ 14 ग्राम विकास अधिकारियों की जगह है। मौजूदा वक्त में 13 ग्राम पंचायत अधिकारी कार्यरत हैं। बरहज से स्थान्तरण पर जिन ग्राम पंचायत अधिकारी को आना था वे लार आना नहीं चाहते। उन्होंने मेडिकल ले रखा है। अब जो ग्राम पंचायत अधिकारी लार ब्लाक पर मौजूद हैं उन्हें औसतन 6 गाँव प्रत्येक ग्राम पंचायत अधिकारी को चाहिए। स्थिति यह है कि जो दबंग हैं वे 6 से 9 गाँव तक अपने कब्जे में रखे हैं। सीधे साधे सिकरेट्री दो गाँव का काम देख रहे हैं। इस स्थिति से कर्मचारियों में कुंठा व असंतोष का भी माहौल है। ब्लाक के प्रधान लिपिक सुभाष गुप्ता का स्थानांतरण बनकटा हो गया वे बनकटा ज्वाइन भी कर लिए। उनकी जगह पर अभी किसी की तैनाती नहीं होने की वजह से ब्लाक का सारा काम अंजनी पांडेय देख रहे है। उनपर वर्क लोड बढ़ गया है।

About Author

यह भी देखें  विधायक जी! 6 माह हो गए स्वीकृति के, काम कब शुरू होगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!