पट्टीदारों ने घर में ताला बंद कर मां बेटी को मारपीट कर निकाला

देवरिया। लार थाना क्षेत्र के भसकरी गांव में पट्टीदारों ने एक महिला और उसके बेटी को मारपीट कर घर से निकाल कर ताला कमरे में ताला जड़ दिया । इस मामले में पीड़िता आशा देवी, पत्नी अवध किशोर प्रसाद ग्रा० भसकरी थाना लार ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा कि मैं अपने बेटी के साथ बाहर कमाती हूं। मैं अपने घर आई तो, मैं अपने घर की सफाई कर रही थी। उसी बीच हमारे पट्टीदार घर से बाहर कर दिए और ताला मार कर हमे बुरी तरह मारे पीटे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

About Author

यह भी देखें  हरियाणा शराब तस्करों ने लार छोड़ पकड़ी खामपार, बनकटा, भाटपार की राह

Leave a Reply

error: Content is protected !!