ABVP सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय इकाई द्वारा हिन्दी दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

वाराणसी, 14 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय इकाई के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 12 सितंबर को ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता से हुई, जबकि 13 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर समापन समारोह के साथ हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

  • प्रतियोगिताओं में छात्रों का उत्साहपूर्ण भागीदारी:

सभी छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार निर्धारित किए गए थे।

12 सितंबर को आयोजित ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में विजय शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निशान्त शुक्ला ने द्वितीय स्थान और पवन पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार, 13 सितंबर को हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता में हर्ष राज मिश्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, यशराज जयसवाल ने द्वितीय और संजय कुमार दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  • समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

14 सितंबर को हिन्दी दिवस के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बिपुल पाण्डेय और अंकित उपाध्याय ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. विद्या कुमारी चंद्रा (विभागाध्यक्ष, आधुनिक भाषा एवं भाषा विज्ञान विभाग, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय) उपस्थित रहीं। उनके साथ हिन्दी विभाग की डॉ. सुमिता तिवारी, इकाई अध्यक्ष सत्याजीत तिवारी, इकाई मंत्री शिवानन्द मिश्र, संस्कृत कार्य प्रमुख आनन्द कुमार झा एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने हिन्दी भाषा के महत्व और इसके संरक्षण पर जोर देते हुए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन हिन्दी दिवस के संदेश को फैलाने और भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति के रूप में हिन्दी भाषा के महत्व को पुनः स्थापित करने के साथ हुआ।

यह भी देखें  लार में बीज विक्रेता ने बेचा नकली सेन्टाइजर, जाँच में पहुंचे अधिकारी

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (एबीवीपी )द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों को हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान किया।

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!