वाराणसी में सिगरा चौराहे पर सड़क धंसने से हुआ यातायात अव्यवस्था

वाराणसी: सोमवार को सिगरा चौराहे पर हड़कंप मच गया जब तकरीबन दो बजे रथयात्रा मार्ग पर सड़क अचानक धंस गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उस मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। कुछ ही देर में, ट्रैफिक पुलिस ने अपने वाहन से अनाउंस किया कि सिगरा चौराहा बंद हो गया है, वहां पर जाना सख्त मना किया गया। दूसरी तरफ, सड़क धंसने के कारण इस सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर भीषण जाम लग गया। लोग लगभग 2 घंटे तक अपने वाहनों में बंद रहे। पुलिस ने जाम में फंसे लोगों को दूसरे मार्ग पर भेजने के साथ ही धंस चुके स्थान पर बैरिकेट लगा दी।

इस घटना के बाद, वाराणसी में यातायात में अव्यवस्था बढ़ गई है। अधिकारियों की कार्रवाई से यातायात में सुधार की कामना की जा रही है।

About Author

यह भी देखें  जर्जर भवन, गंदगी का अंबार, यहीं है देवरिया बस स्टैंड की पहचान

Leave a Reply

error: Content is protected !!