लार के मिनी योगी ने कहा -प्रशासन ने एक साजिश के तहत हमें थाने में एक घण्टे बंधक बनाया

फाइल फोटो: अरुण कुमार सिंह, योगी जी के पीछे हाथ जोड़े

देवरिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह ने 10 अक्टूबर 2019 को रात 8 बजे सोशल मिडीया पर लाइव होकर एक सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लार में पारम्परिक रूप से हर वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर निकलने वाले नारियल जुलुस में जाने से उन्हें एक षड्यंत्र के तहत रोक दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें एक घण्टा थाने में बंधक बनाया गया। अरुण ने वर्ष 2016 के दशहरा विवाद में तत्कालीन थानाध्यक्ष अंशुमान यदुवंशी के बारे में कटु शब्दों का प्रयोग कर उनके कृत्यों की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने भाजपा के सांसद व विधायक को लक्ष्य कर कहा कि हमे आप से ठेका पट्टी नहीं चाहिए। सर पर केसरिया बाँध लिया हूँ तो यह मेरे कफ़न के रूप में अंतिम समय तक साथ रहेगा। उन्होंने नाम लेकर बताया कि जब सपा, बसपा की सरकारें थीं तो लार में ऊँगली पर गिने जाने वाले लोग थे, आज जमात हो गयी। प्रसन्नता है हमारी विचारधारा से लोग जुड़ रहे।पार्टी मजबूत हो रही लेकिन क्या कार्यकर्ता का सम्मान इस सरकार में भी नहीं रहेगा? क्या हम सपा बसपा की सरकार में भी पिटे जाएंगे और अपनी सरकार में भी अपमान झेलेंगे।
अरुण सिंह की लाइव वीडियो के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा चरम पर है। उन्हें आश्चर्य है कि उनके नेता को एक घण्टे बंधक बना लिया गया और उन्होंने केवल इस लिए किसी से यह बात शेयर नहीं की क्योकि उन्हें डर था कि दशहरा का मेला खराब हो जाता। विपक्षी व पुलिस सारा ठीकरा उन्हीं के सर पर फोड़ती। प्रतिमा विसर्जन के दूसरे दिन गुड्डू ने अपनी जुबान खोली तो आवाज गोरखनाथ मन्दिर से लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगी। पहुंचे भी क्यों नहीं। गुड्डू सिंह योगी के भक्त जो ठहरे। अब देखना यह है कि इस अप्रत्याशित घटना जिसमे वे अपने को बंधक बनाने की बात कह रहे उस कृत्य में लिप्त लोंगो पर कौन कार्रवाई होती है? वैसे भी लार में प्रशासन के सारे दावे ध्वस्त हुए। जिन दुर्गा पूजा आयोजकों ने हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान किया वे तो सादगी से विसर्जन किये, लेकिन जिन्होंने कोर्ट के आदेश को नजर अंदाज किया उन्होंने मेहरौना में पुलिस व प्रशासन के लोंगो के सामने लेजर के भयंकर लाईट व डीजे के अति वैलुम के साथ माँ का विसर्जन किया।

यह भी देखें  लार प्रमुख अनुभा सिंह के शपथ ग्रहण में जुटे सभी दलों के लोग

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!