देवरिया जनपद के जिगिना मिश्र में आयोजित स्वामी रामभद्राचार्य की कथा की तैयारियों ज़ोर शोर से चल रही है जिलाधिकारी के आदेश पर अधिकारियों ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हो रहे सड़क निर्माण और सफाई को लेकर तेजी लाने का निर्देश दिया। तुसलीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य द्वारा आयोजित भागवत कथा और यज्ञ 14 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी । जिसकी तैयारियां समिति द्वारा जोर शोर से की जा रही हैं। गुरुवार को एसडीएम सलेमपुर संजीव कुमार यादव, सीओ भाटपाररानी सीता राम तथा अधिशासी अधिकारी बी बी सिंह मौके पर पहुंचे तथा स्थल का निरीक्षण किया।
द न्यूज़वाला कुछ पत्रकारों की अपनी कोशिश है। जो सोचती है की कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए अपने आसपास की ख़बर, फ़ोटो, सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव thenewswalaportal@gmail.com पर दे।
इस वेबसाइट पर दी की गई ख़बर, फोटो तथा वीडियो जैसा हमारे सवांददाता ने दिया है उसे प्रकाशित किया गया है । यदि किसी ख़बर,फोटो, वीडियो पर सुझाव, शिकायत या आपत्ति हो तो हमें thenewswalaportal@gmail.com पर मेल करें।
किसी भी ख़बर, फोटो, वीडियो के लिए The Newswala जिम्मेदार नहीं होगा।