खीरी, शाहजहांपुर और पीलीभीत के मुन्नाभाई सलेमपुर में गिरफ्तार

 

देवरिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में धांधली की पृष्ठिभूमि उसी दिन तैयार कर ली जाती है जब दूसरे जनपद के छात्रों का इतना दूर एडमिशन कराया जाता है। शिक्षण संस्थाओं की मिली भगत से परीक्षा पास कराने के ठेके पहले ही ले लिए जाते हैं।
गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन जिले के मझौलीराज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे चार युवक पकड़ लिए गए। युवको के बयान पर मझौली राज के किला चौराहे से सरगना बबलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचो युवक लखीमपुर खीरी, पीलीभीत व शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं। गुरुवार को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में विद्यालय के आंतरिक उड़ाकादल कक्षा में छात्रों की चेकिंग कर रहा था। दल के सदस्य छात्रों के आधार कार्ड की परिचय पत्र की मिलान कर रहे थे। इसी बीच चार छात्रों के आधार कार्ड दूसरे जिले होने पर कुछ शक हुआ। टीम के सदस्यों ने इसकी गहनता से जांच किया तो चारों युवक फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरे के नाम पर परीक्षा देते मिले। टीम ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि चारों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के लिए खीरी का रहने वाला बबलू उर्फ दर्शन सिंह पुत्र जीत सिह लाया हुआ था। वह मझौलीराज कस्बे के किला चौराहे पर है। युवकों के निशानदेही पर मझौली राज के किले चौराहा से सरगना बबलू दर्शन सिंह को पुलिस ने दबोच लिया।
केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद लखीमपुर खीरी के स्थान पर रोशनलाल पुत्र विदेशी निवासी मुरार लखीमपुर खीरी परीक्षा दे रहा था। गुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी पीलीभीत के स्थान पर अजय पुत्र रमाशंकर निवासी पीलीभीत, मनवीर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह पीलीभीत के स्थान पर संदीप कुमार सिंह पुत्र राम अवतार सिंह निवासी कबीरगंज पीलीभीत और ऋतुराज त्रिपाठी पुत्र अश्वनी त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर के स्थान पर एक दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक ने सभी के विरुद्ध सलेमपुर कोतवाली में तहरीर दिया है।
सवाल यह है कि सूबे में जब हर जगह दस किमी के दायरे में ही तमाम स्कूल मिल जायेंगे तो छह -सात सौ किमी के छात्रों का एडमिशन क्या नकल कराने के लिए नहीं किया गया था। जिले में कई शिक्षण संस्थाओं का संचालन शिक्षा माफियाओं द्वारा किया जाता है। उनका यही धंधा है।

यह भी देखें  यूपी चुनाव : देवरिया में चार फरवरी से होगा नामांकन

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!