100 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट , फर्स्ट टाइम डोनर्स ने ब्लड डोनेशन करके लिया जागरूकता का प्रण

  • तोलाज फाउंडेशन और वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन
  • युवाओं ने किया सौ यूनिट रक्तदान
  • रक्तदाताओ को किया गया सम्मानित

जयपुर | शहर के सिविल लाइंस स्थित रवींद्र निकेतन पब्लिक स्कूल में तोलाज फाउंडेशन और वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में सौ यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। कैंप में शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं ने इस नेक कार्य में योगदान देकर मानवता की सेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर जोर दिया गया और लोगों को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

शिविर में आए वरिष्ठ चिकित्सक बी के मेघवाल ने बताया कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

वीएमडब्लू टीम फ़ाउंडेशन के मधुलेश पाण्डेय ने बताया कि आज देश प्रदेश में जिस तरह मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है और ऐसे में रक्त की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। इसीलिए रक्त की कमी को पूरा करने को लेकर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है। साथ ही इस शिविर के माध्यम से युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है कि युवा समाज की सुरक्षा में आगे आये और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएं। आम जन को यह समझाया गया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें  संसाधनों का लें अधिकतम उपयोग, जल भराव की समस्या का हो समुचित निस्तारण - जिला कलक्टर

आयोजक नवनीत शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप का आयोजन कर समाज की सेवा जारी रखी जाएगी।

रक्तदान शिविर में डॉ सचिन, जय सूद, जय प्रकाश, रोहित यादव, नवीन कुमार, नवल किशोर, सुरेश गुर्जर,नवनीत उपाध्याय, लक्षमेन्द्र तिवारी, सोनम, सारांश, अनिल कुमार, मुकेश, विवेक, जयंत शर्मा आदि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!