कृषि मंत्री के गृह जनपद में आज तक नहीं हुआ कृषि ऋण माफ

देवरिया | उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के गृह जनपद देवरिया में आज तक नहीं हुआ कृषि ऋण माफ । पीड़ित अमरीश पांडे ने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय गोविंद पांडे द्वारा पूर्वांचल ग्रामीण बैंक मगहरा से कृषि लोन (खाता संख्या 75003737964)  2010 में लिया था । पिताजी की मृत्यु 2013 में हो गई। पीड़ित तब से कृषि विकास अधिकारी और बैंक के चक्कर लगा रहा है किंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता । पीड़ित ने बताया कि अधिकारियों के मनमानी के कारण कृषि ऋण माफी योजना का लाभ चहेतो को ही मिल पा रहा है जिसे सरकार की छवि खराब हो रही है ।

About Author

यह भी देखें  अर्णब गोस्वामी का सपोर्ट:लार में पत्रकारों का जुलूस, भाटपार में पुतला दहन

Leave a Reply

error: Content is protected !!