देवरिया | उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के गृह जनपद देवरिया में आज तक नहीं हुआ कृषि ऋण माफ । पीड़ित अमरीश पांडे ने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय गोविंद पांडे द्वारा पूर्वांचल ग्रामीण बैंक मगहरा से कृषि लोन (खाता संख्या 75003737964) 2010 में लिया था । पिताजी की मृत्यु 2013 में हो गई। पीड़ित तब से कृषि विकास अधिकारी और बैंक के चक्कर लगा रहा है किंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता । पीड़ित ने बताया कि अधिकारियों के मनमानी के कारण कृषि ऋण माफी योजना का लाभ चहेतो को ही मिल पा रहा है जिसे सरकार की छवि खराब हो रही है ।
द न्यूज़वाला कुछ पत्रकारों की अपनी कोशिश है। जो सोचती है की कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए अपने आसपास की ख़बर, फ़ोटो, सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव thenewswalaportal@gmail.com पर दे।
इस वेबसाइट पर दी की गई ख़बर, फोटो तथा वीडियो जैसा हमारे सवांददाता ने दिया है उसे प्रकाशित किया गया है । यदि किसी ख़बर,फोटो, वीडियो पर सुझाव, शिकायत या आपत्ति हो तो हमें thenewswalaportal@gmail.com पर मेल करें।
किसी भी ख़बर, फोटो, वीडियो के लिए The Newswala जिम्मेदार नहीं होगा।