और जब मोदी ने ट्रम्प को उनके ही घर में गेस्ट बना दिया…

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फिलहाल यू एस विजिट पर है। संडे को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की प्रेजेंस में फिफ्टी थाउजेंड से ज्यादा लोगों को एक साथ संबोधित किया और गर्मजोशी से स्वागत भी किया। हालांकि यह प्रोग्राम दोनों देशों के बीच कई समझौतों को अंजाम देने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन यहां भी बॉलीवुड का तड़का भी लगा।पीएम मोदी के वेलकम के लिए कल्चरल प्रोग्राम्स के साथ बॉलीवुड मूवीज के सांग्स पर भी डांस किया गया। वहीं प्राइम मिनिस्टर मोदी खुद भी बॉलीवुड का जिक्र करने से अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने अपने स्पीच में एक बॉलीवुड मूवी का फेमस डायलॉग भी डिलीवर किया।
प्राइम मिनिस्टर ने इंडियन मूवी 3 इडियट्स के फेमस डायलॉग ‘ऑल इज वेल’ को कई लैंग्वेजेज में बोला। पीएम मोदी अपने स्पीच के दौरान ये शो करना चाह कि इंडिया में सब कुछ ठीक है। इसलिए उन्होंने ऑल इज वेल को कई भाषाओं में बोला। सबसे ज्यादा फनी मोमेंट तब आया जब मोदी, ट्रम्प को लेकर स्टेज तक आ रहे थे , एक बार ये फील हुआ कि अमेरिकन प्रेसिडेंट रास्ता भूल गए हों फिर मोदी ने उन्हें ये इंडिकेट किया कि प्लीज कम दिस साइड…और मोदी ने माइक संभाल लिया….इस समय ट्रम्प 50 हजार से ज्यादा भारतीयों के बीच बिल्कुल चुपचाप लाइक अ गेस्ट खड़े थे!

यह हमारी हमारी फैमिली है…

इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने ट्रम्प के वेलकम स्पीच के दौरान कहा कि “ट्रम्प ने 2017 में हमको अपने फैमिली से इंट्रोड्यूस करवाया था आइये आज आपको हम अपने फैमिली से इंट्रोड्यूस करवाते हैं ”
मोदी के इतना कहते ही पब्लिक एक्साइटेड होकर मोदी मोदी के नारे लगाने लगी और मोदी ने एक बार फिर महफ़िल लूट ली!

यह भी देखें  जैसलमेर से देवरिया जा रहे फौजी की कानपुर में ट्रेन से गिरने से मौत

 

हाऊडी मोदी का मतलब

हाऊडी मोदी की मीनिंग क्या है, क्यों रखा गया इस शो का नाम हाऊडी मोदी..
आइये आपको बताते हैं हाउडी मोदी का मतलब। दरअसल हाउडी वर्ड शॉर्ट फॉर्म के रूप में यूज किया जाता है। इसका पूरा मतलब होता है –  हाउ डू यू डू (How do you do), यानी आप कैसे हैं? दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस वर्ड का यूज किया जाता है। इसी कारण नरेंद्र मोदी के अभिवादन के लिए यहां हाउडी मोदी (Howdy Modi) का यूज हो रहा है। यानी हाउ डू यू डू मोदी?
आपको बताते चलें कि 24 सितंबर को पीएम मोदी की तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन अमेरिका में बिल एंड मेलिंडा गेस्ट फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी को ग्लोबल पीसमेकर (Global Peacemaker) सम्मान से भी नवाजा जाएगा।

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!