किशोरी की मांग में प्रेमी ने भर दी जबरिया सिंदूर

बरहज। इसे पागलपन की हद ही कहेंगे कि एक प्रेमी ने अपनी अवयस्क प्रेमिका के घर पर चढ़कर जबरिया उसके मांग में सिंदूर भर दिया। देवरिया जिले की बरहज की इस घटना ने लोंगो को सोचने को मजबूर कर दिया कि आज के युवा किस हद तक जा रहे हैं। कथित प्रेमी की करतूत से लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।बरहज के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी और किशोर के बीच मधुर संबंध हैं। किशोर उससे शादी करना चाहता है, लेकिन किशोरी अभी मना कर रही है। देर शाम किशोरी घर के बरामदे में अकेली बैठी थी। उसी दौरान किशोर पहुंचा। किशोरी को अकेली देखकर उसने अपने पास रखा सिंदूर जबरन उसकी मांग में भर दिया। किशोरी चिल्लाते हुए घर में भागकर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया। नगर में किशोर के इस करतूत की चर्चा होने लगी। पीड़ित किशोरी के परिवारवालों ने तहरीर दिया। इस बाबत इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है। आरोपी किशोर से पूछताछ की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!