महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा, भक्तों ने दी अहिंसा की सीख

जयपुर: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर आज जयपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में जैन समाज के हजारों लोग शामिल हुए और अहिंसा, सत्य, और अपरिग्रह के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। शोभायात्रा का आयोजन दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जो सुबह महावीर पार्क, चौकड़ी मोदी खाना से शुरू होकर रामलीला मैदान तक पहुंची।

शोभायात्रा में भगवान महावीर की रथयात्रा प्रमुख आकर्षण रही। रथ को फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया था। भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ भक्ति भजनों का गायन किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन भी किया गया, जहां प्रसाद वितरण हुआ।

शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के वक्ताओं ने भगवान महावीर के उपदेशों को याद करते हुए कहा, “महावीर ने हमें सिखाया कि सच्ची जीत वही है, जो अपने क्रोध, लोभ, और अहंकार पर विजय प्राप्त कर ले।” उन्होंने समाज में अहिंसा और करुणा के महत्व पर जोर दिया। एक स्थानीय जैन नेता ने कहा, “आज के समय में महावीर जी का संदेश पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में शांति और एकता स्थापित करनी होगी।”

इस अवसर पर कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे शोभायात्रा सुचारू रूप से संपन्न हुई। भक्तों ने मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी देखें  आशनाई के चक्कर में हुई थी युवक की हत्या

महावीर जयंती की यह शोभायात्रा न केवल जैन समुदाय के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। The Newswala इस अवसर पर सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देता है और उम्मीद करता है कि भगवान महावीर का अहिंसा और सत्य का संदेश हर दिल तक पहुंचेगा।

-एम. के. पांडे “निल्को”, द न्यूजवाला

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!