भाटपार से बीईओ स्थानान्तरित

देवरिया। जनपद के भाटपार रानी ब्लाक के बीईओ हरिओम तिवारी को बीएसए देवरिया ने स्थान्तरित कर दिया। भाटपार में कुछ शिक्षक मनमानी करते हैं। इसकी शिकायत हरिओम तिवारी ने देवरिया बीएसए से की। बीएसए ने चुनाव बाद आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन राजनीतिक दबाव कारगर हो गया और बीईओ को ही हटा दिया गया। भाटपाररानी ब्लाक से स्थानांतरित बीईओ हरिओम तिवारी ने लार बीआरसी केंद्र पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीआरसी परिसर में उच्च प्राथमिक विद्यालय व नगर के अन्य प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर हाल जाना।
उन्होंने शिक्षक से कहा कि डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों को परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं व शिक्षा गुणवत्ता के बारे में बताएं।