आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह यूपी रोडवेज की बस (UP85-AT6694) बैक कर रहें ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ़्तार तेज होने से कंडक्टर के तरफ की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत 5 सवारियां घायल हुई हैं जिन्हें पुलिस और NHAI की टीम ने बस से निकाल कर अस्पताल भेजा हैं । हादसे के दौरान बस में 16 सवारियां मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से मथुरा जा रही थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस और NHAI की टीम ने बस किनारे करवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करा रही थी।
द न्यूज़वाला कुछ पत्रकारों की अपनी कोशिश है। जो सोचती है की कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए अपने आसपास की ख़बर, फ़ोटो, सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव thenewswalaportal@gmail.com पर दे।
इस वेबसाइट पर दी की गई ख़बर, फोटो तथा वीडियो जैसा हमारे सवांददाता ने दिया है उसे प्रकाशित किया गया है । यदि किसी ख़बर,फोटो, वीडियो पर सुझाव, शिकायत या आपत्ति हो तो हमें thenewswalaportal@gmail.com पर मेल करें।
किसी भी ख़बर, फोटो, वीडियो के लिए The Newswala जिम्मेदार नहीं होगा।