दुर्घटना : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई रोडवेज बस

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह यूपी रोडवेज की बस (UP85-AT6694) बैक कर रहें ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ़्तार तेज होने से कंडक्टर के तरफ की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत 5 सवारियां घायल हुई हैं जिन्हें पुलिस और NHAI की टीम ने बस से निकाल कर अस्पताल भेजा हैं । हादसे के दौरान बस में 16 सवारियां मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से मथुरा जा रही थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस और NHAI की टीम ने बस किनारे करवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करा रही थी।


About Author

यह भी देखें  अनोखी शादी : ना बैंड-ना बारात-ना दहेज सिर्फ सहरा, घुंघट और मास्क, बन गए हमसफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!