AI से बने प्रेमानंद महाराज के फर्जी वीडियो पर आश्रम सख्त: केलीकुंज ने कहा- यह मर्यादा और कानून का उल्लंघन

वृंदावन, 7 अप्रैल 2025: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के नाम और आवाज का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के जरिए दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ उनके आश्रम श्री हित राधा केलीकुंज ने सख्त चेतावनी जारी की है। आश्रम प्रबंधन ने कहा है कि कुछ लोग AI तकनीक का इस्तेमाल कर महाराज जी की आवाज और छवि से फर्जी वीडियो बना रहे हैं, जो न सिर्फ आश्रम की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि कानून का भी उल्लंघन है।

आश्रम की ओर से जारी बयान में कहा गया, “पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्व AI के माध्यम से पूज्य महाराज जी की वाणी और उपदेशों को तोड़-मरोड़कर या नकली वीडियो बनाकर फैला रहे हैं। यह उनकी शिक्षाओं और आश्रम की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे वीडियो न बनाएं, न ही उनका समर्थन करें और न ही शेयर करें।”

प्रेमानंद महाराज के लाखों भक्त देश-विदेश में फैले हैं, और उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से देखे जाते हैं। लेकिन हाल ही में कुछ लोगों ने उनकी आवाज की नकल कर विज्ञापन और गलत संदेश फैलाने शुरू किए, जिससे भक्तों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। आश्रम ने इसे “कानूनन अपराध” करार देते हुए ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आश्रम प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही महाराज जी के प्रवचन देखें और फर्जी वीडियो से सावधान रहें। एक भक्त, रमेश चतुर्वेदी ने कहा, “यह बहुत दुखद है कि तकनीक का ऐसा गलत इस्तेमाल हो रहा है। महाराज जी की शुद्धता और संदेश को बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

यह भी देखें  एक व्यक्ति एक पौधा गोद लें - जिला कलक्टर

फिलहाल, आश्रम ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रेमानंद महाराज किसी भी विज्ञापन या व्यावसायिक गतिविधि से जुड़े नहीं हैं। इस घटना ने तकनीक के दुरुपयोग पर सवाल खड़े किए हैं, और भक्त समुदाय में इसे लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

– एम. के. पांडे, संवाददाता, द न्यूज़वाला

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!