संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण-एडीएम दिनेश धाकड़
डूंगरपुर, 19 दिसम्बर: जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई की। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 40 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। बसु पिता देवा माण्डवा खापरड़ा निवासी पंचायत समिति दोवड़ा के जमाबंदी में नाम बसु की जगह वसु होने पर सही नाम करवाने की परिवेदना मिलने पर तहसीलदार दोवड़ा से जानकारी लेकर नियमानुसार नाम संशोधन करने के निर्देश दिए। वहीं, मोहनलाल रोत ग्राम पंचायत वलोता पंचायत समिति दोवड़ा में वन अधिकार दस्तावेज में नाम संशोधन करवाने के संबंध में प्राप्त परिवेदना पर तहसीलदार से जानकारी लेकर नियमानुसार संशोधन करने के निर्देश दिए। तहसील क्षेत्र आसपुर की ग्राम पंचायत सकानी में नाला बंद होने से किसानों के खेतों में पानी भरने की परिवेदना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पीएम किसान सम्मान योजना, भूमि आवंटन, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पटवारी रिपोर्ट, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, आयुष्मान भारत योजना, आधार कार्ड, सीसी सड़क की गुणवत्ता जांच, उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटन, स्कूल में रसोई घर स्वीकृत करवाने, छात्रवृत्ति दिलवाने जैसी समस्याओं को लेकर आमजन पहुंचे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ब्लॉक लेवल के सभी अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई में शामिल हुए।