कोलंबस के बच्चों ने मनाया दशहरा
द न्यूजवाला
कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल लार देवरिया में महानवरात्रि का भव्य आयोजन हुआ। कोलंबस स्कूल के सभागार में आदिशक्ति की प्रतिमा के सम्मुख विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। बच्चों ने आदिशक्ति की लीलाओं का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।आदि शक्ति स्वयं मूल प्रकृति है, जड़ की जड़ता चेतन की चेतना उन्हीं से है, त्रिगुण उन्हीं से उपजे है सृष्टि में त्रिगुण की धाराओं का प्रवाह उन्हीं से है। मां के इसी भाव को विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा मां की आराधना संगीत की तीनों विधाओं में रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । पूरा वातावरण मां की भक्तिभाव में ऐसे डूब गया, वहां न जड़ की जड़ता रही न चेतन की चेतना।
अंत में मां की आरती और जयघोष के उपरांत यह मां की उपासना का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ|इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह ,उप-प्रधानाचार्य विनीत वर्मा, रीमा गोड ,श्रेया बरनवाल,सुर्किती त्रिपाठी आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।