देवरिया। सदर कोतवाली के बेलडाड़ मोड़ के विशाल उर्फ मनीष जायसवाल (25) की रुद्रपुर रोड पर प्लाईवुड व हार्डवेयर की दुकान है। मकान में वह गोदाम बनाकर प्लाईवुड रखे हुए थे। बारिश के कारण गोदाम में पानी भरने लगा था। प्लाईवुड को सड़ने से बचाने के लिए वह गुरुवार की रात गोदाम में मोटर लगा रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। परिवारवालों ने उन्हें किसी तरह करंट से अलग कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिवारवाले मेडिकल कॉलेज गए, लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी। सदर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
द न्यूज़वाला कुछ पत्रकारों की अपनी कोशिश है। जो सोचती है की कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए अपने आसपास की ख़बर, फ़ोटो, सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव thenewswalaportal@gmail.com पर दे।
इस वेबसाइट पर दी की गई ख़बर, फोटो तथा वीडियो जैसा हमारे सवांददाता ने दिया है उसे प्रकाशित किया गया है । यदि किसी ख़बर,फोटो, वीडियो पर सुझाव, शिकायत या आपत्ति हो तो हमें thenewswalaportal@gmail.com पर मेल करें।
किसी भी ख़बर, फोटो, वीडियो के लिए The Newswala जिम्मेदार नहीं होगा।