ये भाजपा है जनाब! हमेशा चुनाव प्रचार मूड में रहती है

पांडे एन डी देहाती
देवरिया। ये भाजपा है जनाब! हर वक्त चुनाव प्रचार मूड में रहती है। शनिवार को भी सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र में लार से लगायत बेल्थरा रोड तक सड़कों पर सिर्फ भाजपा और सांसद रविंद्र कुशवाहा की चर्चा रही। सैकड़ों लोग लार ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए और दुपहिया और चार पहिया पर सवार होकर लार प्रमुखपति अमित कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में बेल्थरा में आयोजित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सभा में शरीक होने चल दिए।
बेल्थरारोड के हल्दीरामपुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कालेज के खेल मैदान में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए डिप्टी सीएम की सभा में संभावना से भी ज्यादा उमड़ी भीड़ यह साबित कर रही थी कि अभी सलेमपुर के सांसद की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
यहां डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की उन्नति के लिए लड़ रहे हैं, वहीं विपक्ष सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहा है। देश को गुलाम रखने वाले इंग्लैंड को पछाड़कर दुनिया का पांचवा आर्थिक महाशक्ति वाला देश बन चुका है। 2047 में भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनेगा। उन्होंने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवींद्र कुशवाहा के कार्यों की सराहना की। कहा कि बलिया में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए बहुत जल्द शिलान्यास होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 के मध्य में रामलाला के मंदिर का लोकार्पण होगा। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी के योगी सरकार के कई योजनाओं की भी चर्चा की। कहा कि आज प्रदेश के 92 प्रतिशत राजकीय स्कूलों का कायाकल्प योजना से कायाकल्प किया गया।
कार्यक्रम में सांसद (बलिया) वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद (सलेमपुर ) रविन्द्र कुशवाहा, सांसद (गोरखपुर) रवि किशन, विधायक (बांसडीह) केतकी सिंह, देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी, लार प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू सहित कई लोग मौजूद रहे।