World No Tobacco Day : तंबाकू को कहो ना, खुशियों को कहो हां

देवरिया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता/शपथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जिले के लार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सजाव मे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय व स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल अध्यक्ष अतुल कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि तंबाकू के खतरनाक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनियाभर में तंबाकू के उपयोग को कम करने के लिए प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उक्त अवसर पर विकास मौर्या, अभिजीत कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, अजीत कुमार, मुकेश कुशवाहा समेत अनेक युवा मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।