पुलिस के जवान भी गो वंश की तस्करी में लिप्त

देवरिया। प्रदेश में योगी सरकार गोतस्करों पर सख्त है। लेकिन कानून के रखवाले यानी पुलिस के जवान ही अब गो तस्करी में लिप्त हैं। देवरिया की मईल पुलिस ने गोतस्करी मामले में यूपी पुलिस के एक सिपाही जो बलिया जिले के उभाव थाने पर तैनात था वह दीपनारायण पासवान 10 साथियों के साथ गो तस्करी के मामले में मईल थाने में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई। सलेमपुर कोतवाली के एक दीवान को एसटीएफ गोरखपुर यूनिट व चौरीचौरा पुलिस ने तरकुलहा से नौ गो तस्करों के साथ गिरफ्तार किया है।एसटीएफ गोरखपुर यूनिट व चौरीचौरा पुलिस ने तरकुलहा से नौ गो तस्करों के साथ कोतवाली में तैनात दीवान रामानंद यादव को गिरफ्तार किया है। दीवान रामानंद यादव गाजीपुर जिला के करमदीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। वह करीब एक साल से कोतवाली में दीवान पद पर तैनात था। 19 दिसंबर से उसको एक माह के लिए पुलिस लाइन में सीआर ड्यूटी के लिए भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार वर्दी की आड़ में दीवान काफी दिनों से गो तस्करी का काम करवाता था। यह दीवान कोतवाली के अलावा मईल, खुखुंदू समेत जनपद के कई थानों में रह चुका है। बृहस्पतिवार को संयुक्त टीम ने पांच ट्रकों से गोवंश को छपिया से बिहार के छपरा ले जाया जा रहा था। जिसमें मौजूद 150 गोवंश को मुक्त कराकर कान्हा उपवन भेज दिया है। पुलिस ने पांचों ट्रक को कब्जे में लिया है।एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने नौ गो तस्करों के साथ कोतवाली में तैनात दीवान रामानंद यादव पर हत्या का प्रयास, साजिश, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, ट्रांसपोर्ट ऑफ एनिमल रूल्स के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा दिया है।कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गोरखपुर व कुशीनगर के रास्ते बिहार के लिए गोवंश की तस्करी हो रही है। जांच में पता चला कि बलिया के परमानंदापुर प्रेमचक उर्फ उमरगंज निवासी मोहम्मद खालिद उर्फ रिंकू ज्यादा रेट पर किराए पर ट्रक लेकर गो तस्करी कराता है। उसके साथ देवरिया में सिपाही के पद पर तैनात रामानंद अपना ट्रक लगाकर तस्करी कराता है। खालिद व रामानंद गोवंश को देवरिया के कंचनपुर निवासी अनवर की मदद से बिहार में भेज देते हैं। यूपी पुलिस में बनकटा थाना के रामपुर , खामपार थाना के भींगारी बाजार, लार थाना के मेहरौना में तैनात एक -एक सिपहियों की गोतस्करी में लिप्त होने के आरोप गाहे बेगाहे लगते रहे हैं। खाकी को दागदार कर रहे दीपनारायनो व रमानन्दों से पुलिस को पहले निपटना होगा।

यह भी देखें  प्रो मुरलीमनोहर पाठक बने कुलपति

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!