प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखने के लिए उमड़ी भीड़

प्रतापगढ़, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में 12 से 15 दिसम्बर तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी चल रही है। इस प्रदर्शनी में जिले के सभी विभागों ने स्टॉल लगाए है, जिन में गत वर्ष में उनके विभाग द्वारा किये गये कार्यो को दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी में प्रथम स्टॉल प्रतापगढ़ के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का है जिसे जनसंपर्क विभाग द्वारा बखुबी सुसज्जित तरिके से लगाया गया है। स्टॉल में जनसम्पर्क विभाग ने वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाआंे और गत वर्ष में हुई उपलब्धियों को चित्रों एवं आंकड़ो के जरिये दर्शाते हुए कई फलैक्स, बोर्ड, बैनर आदि लगाए है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्टॉल में सरकार की योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार के लिए विभिन्न साहित्यक सामग्री जैसे की जिला विकास पुस्तिका, विकास के रंग पुस्तक, एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष पुस्तक एवं बुकलेट, सुजस पत्रिका, अनेको किसम की पुस्तके, ब्रोचर, लीफ लेट व अन्य प्रकार के साहित्य को प्रदर्शित किया गया है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा यह साहित्यिक सामग्री प्रदर्शनी को देखने आए सभी नागरिकों को निःशुल्क वितरित की जा रही है।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीष जैन ने बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाते हुए लगाए गए बोर्ड और प्रचार साहित्य वितरित करने से आमजन को एक केन्द्रित ढ़ग से सरकार की सफलताओं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती है, साथ ही यह साहित्य प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अति उपयोगी साबित होती है।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल को देखते समय छात्र, महिलाएं, किसान व आमजन में भारी उत्साह है। सभी जन ने स्टॉल का अवलोकन करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इकठ्ठा करी और स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ बताया।

यह भी देखें  शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा को सौपा ज्ञापन

जनसम्पर्क विभाग का स्टॉल लगाने में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, मनीष वर्मा, दशरथ लबाना, ईश्वर महिड़ा और कालूराम मीणा का सराहनिय योगदान रहा।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन 15 दिसंबर से, सीएससी और पीएचसी पर लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर

– मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के दिए निर्देश

– गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन, कैंसर व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग सहित 37 प्रकार की जांच निशुल्क उपलब्ध

प्रतापगढ़ । जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करना करने के उद्देश्य से   मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन रविवार से किया जाएगा । इन शिविरों का उद्देश्य हर नागरिक को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर की तैयारियों की सफलता के लिए सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक सभी पीएचसी व सीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का भी सहयोग रहेगा।

विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध
डॉ. मीणा ने बताया कि प्रत्येक शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट और नर्सिंगकर्मी शामिल होंगे। इन शिविरों में 37 प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध होंगी, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे करवाना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल में अपडेट करवाना सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली कंसल्टेशन से रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं जरूरत पर रोगी को शिविर से एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा संस्थान में जाकर उपचार भी करवाया जाएगा। इन शिविरों में आयुष पद्धति से भी उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी देखें  आईएएस टीना डाबी ने रेफ ग्लोबल द्वारा स्थापित साइंस एक्टिविटी सेंटर का किया उद्घाटन

तीन चरणों में होंगे शिविर
शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। इसमे प्रथम चरण के दौरान समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर शिविर, द्वितीय चरण में फॉलोअप शिविर जो कि पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होंगे व तृतीय चरण में रेफरल शिविर जो जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे।

मोतियाबिंद और टीबी का इलाज भी शामिल
डॉ. मीणा ने बताया मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उनके ऑपरेशन की व्यवस्था होगी, और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए जाएंगे। टीबी मरीजों की जांच, एक्स-रे और पोषण योजना में नामांकित करना भी इन शिविरों का हिस्सा है।

समाज को व्यापक लाभ
शिविरों में कुपोषित बच्चों की पहचान, कुष्ठ रोगियों का उपचार, नियमित टीकाकरण और परिवार कल्याण साधनों का वितरण किया जाएगा। यह शिविर चिकित्सा सुविधाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।

15 दिसम्बर को यहां आयोजित होंगे शिविर

रविवार 15 दिसम्बर को खण्ड प्रतापगढ़ में पीएचसी अम्बा माता, खण्ड धरियावद में पीएचसी पारसोला  में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
—–
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 19 को      
प्रतापगढ़, 14 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर, प्रातः 11 से 4 बजे तक मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम नीमच नाका प्रतापगढ़ में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन होगा।
जिला रोजगार अधिकारी भेरूलाल मीणा ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र से 24 संस्था आकर बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में प्रारंभिक अवसर प्रदान करवाएंगे। शिविर में लगभग 1000 रिक्ति उपलब्ध है, बेरोजगार युवा योग्यता पांचवी से स्नातक आईटीआई है और आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के भाग ले सकते है
यह भी देखें  जनता को शिकार बनाने वाले खुद हो गए शिकार

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!