स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार अवधेश की मौत


अदलहाट(मीरजापुर):क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर टेढुआ ग्राम के पास गुरुवार को देर शाम स्कार्पियो के चपेट में आने से मोपेड सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। अदलहाट थाना क्षेत्र के टेढुआ ग्राम निवासी 38वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र राम आसरे प्रजापति चन्दौली के दुलहीपुर में मीठा के दुकान पर काम करता है। गुरुवार को मोपेड से घर के लिए चला,गांव के पास रोड क्रास करने हेतु खड़ा था।इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोपेड सवार को टक्कर मार दिया।जिससे मोपेड चालक का हेलमेट टूट गया।और सिर में गंभीर चोट होने पर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पत्नी कुसुम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया । मृतक को दो पुत्र है।घटना के बाद स्कार्पियो चालक फत्तेपुर ग्राम में गाड़ी छोड़ कर भाग गया।पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
अस्वीकरण : इस वेबसाइट पर दी की गई ख़बर,फोटो तथा वीडियो जैसा हमारे सवांददाता ने दिया है उसे प्रकाशित किया गया है । यदि किसी ख़बर,फोटो, वीडियो पर सुझाव, शिकायत या आपत्ति हो तो हमें thenewswalaportal@gmail.com पर मेल करें, किसी भी ख़बर,फोटो, वीडियो के लिए The Newswala जिम्मेदार नहीं होगा।