घूसखोर रीको का बाबू जलील खान को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

प्रभु सिंह, सिरोही |घूसखोरों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान एसीबी लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही हैं और इसी कड़ी में सोमवार को सिरोही एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको कार्यालय में कार्यरत एक यूडीसी जलील खान को 8 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सिरोही एसीबी के एडिशनल एसपी नारायणसिंह ने बताया कि शिवगंज क्षेत्र के बड़गांव रीको एरिया में ऑनलाइन बिड के जरिए आवंटित हुए प्लॉट का लिजडिड यानी पट्टा जारी करने की एवज में उक्त बाबू ने दो व्यवसायियों विष्णु कुमार अग्रवाल व प्रवीण कुमार अग्रवाल से 4-4 हज़ार रुपए की मांग की गई थी ।

About Author

यह भी देखें  ना दल चाहिए ना बल चाहिए, उन्हें सिर्फ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चाहिए

Leave a Reply

error: Content is protected !!