प्रभु सिंह, सिरोही |घूसखोरों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान एसीबी लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही हैं और इसी कड़ी में सोमवार को सिरोही एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको कार्यालय में कार्यरत एक यूडीसी जलील खान को 8 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सिरोही एसीबी के एडिशनल एसपी नारायणसिंह ने बताया कि शिवगंज क्षेत्र के बड़गांव रीको एरिया में ऑनलाइन बिड के जरिए आवंटित हुए प्लॉट का लिजडिड यानी पट्टा जारी करने की एवज में उक्त बाबू ने दो व्यवसायियों विष्णु कुमार अग्रवाल व प्रवीण कुमार अग्रवाल से 4-4 हज़ार रुपए की मांग की गई थी ।
द न्यूज़वाला कुछ पत्रकारों की अपनी कोशिश है। जो सोचती है की कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए अपने आसपास की ख़बर, फ़ोटो, सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव thenewswalaportal@gmail.com पर दे।
इस वेबसाइट पर दी की गई ख़बर, फोटो तथा वीडियो जैसा हमारे सवांददाता ने दिया है उसे प्रकाशित किया गया है । यदि किसी ख़बर,फोटो, वीडियो पर सुझाव, शिकायत या आपत्ति हो तो हमें thenewswalaportal@gmail.com पर मेल करें।
किसी भी ख़बर, फोटो, वीडियो के लिए The Newswala जिम्मेदार नहीं होगा।