कल की गिरावट के बाद बाजार में शानदार उछाल: सेंसेक्स 74,200 के पार, निफ्टी में 374 अंकों की तेजी

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को जोरदार वापसी की और निवेशकों के चेहरों पर राहत की मुस्कान ला दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,135 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 74,273 पर बंद हुआ, जो दिन के उच्चतम स्तर से महज 50 अंक नीचे रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 374 अंकों की तेजी के साथ 22,535 पर पहुंच गया। यह उछाल पिछले सत्र की 2,226 अंकों की गिरावट के बाद बाजार के लिए संजीवनी साबित हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस रिकवरी के पीछे वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू निवेशकों की जोरदार खरीदारी प्रमुख कारण रही। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति की आशंका से बाजार में बिकवाली का दबाव बना था। हालांकि, मंगलवार को अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ टालने की खबर ने वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, जिसका असर भारत पर भी दिखा। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और हांगकांग के हैंग सेंग में 1.5% की बढ़त ने भी माहौल को सपोर्ट किया।
बैंकिंग, आईटी, और ऑटो सेक्टर इस तेजी के सबसे बड़े नायक रहे। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए। ICICI बैंक (4.2%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.8%), और इन्फोसिस (3.5%) ने बाजार को मजबूती दी। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.3% चढ़कर 47,890 पर पहुंचा, जिसमें HDFC बैंक और SBI जैसे दिग्गजों का योगदान रहा। ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में 3-4% की बढ़त देखी गई। हालांकि, FMCG सेक्टर में मामूली कमजोरी रही, जहां HUL जैसे शेयर लाल निशान में बंद हुए।
मार्केट एनालिस्ट प्रदीप गुप्ता ने कहा, “यह तेजी उम्मीद से ज्यादा मजबूत है। FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) ने आज 2,100 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो बाजार के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन आगे की राह वैश्विक आर्थिक नीतियों और तेल की कीमतों पर निर्भर करेगी।” वहीं, छोटे निवेशकों में उत्साह दिखा। मुंबई के एक ट्रेडर अमित शाह ने बताया, “कल की गिरावट में नुकसान हुआ था, लेकिन आज का दिन उम्मीद लेकर आया।”
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। अगले कुछ दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर बैठक और भारत के खुदरा महंगाई के आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। निफ्टी के लिए 22,700 और सेंसेक्स के लिए 74,500 अगले प्रतिरोध स्तर माने जा रहे हैं।