लोकसभा चुनाव 2024: विकास के लिए पहले मतदान, फिर करेगे काम

देवेन्द्र पुरोहित, जयपुर |  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें राजस्थान की 12 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. सुबह 7 बजे से ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों के मतदाताओं की संख्या 2.32 करोड़ थी. यानी 5 वर्ष में मतदाताओं की संख्या में 22.5 लाख का इजाफा हुआ है. इनमें 18-19 वर्ष की उम्र के 7.99 लाख नव मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करने वाले हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता 22,88,793 जयपुर में हैं. जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. वहीं 100 वर्ष से अधिक उम्र के 8,699 मतदाता हैं.

जयपुर में लोकसभा चुनाव में युवाओ का जोश देखने लायक है.  युवा टोली बनाकर मतदान कर रहें है और लोगो को जागरूक भी कर रहे हैं. पहली बार वोट डाल रही भारती से जब हमारी टीम ने बात कि तो  उन्होंने कहा कि वह शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट दी है. वही उनके सहयोगी रानू वर्मा ने बताया कि उनका मुख्य मुद्दा महिला सुरक्षा और मंहगाई है. वर्धमान स्केनर्स के स्टाफ सुरेश गुर्जर ने बताया कि मैं दौसा का रहने वाला हूँ और हमारे आसपास के क्षेत्र में रोजगार की कमी है. डिग्रियां लेने के बाद भी उनके बड़े भाई को रोजगार नहीं मिल पाया. नीरज  ने कहा कि दौसा  में निवेश की तमाम बातें हो रही हैं.  यदि वास्तव में यहां नई इकाइयां स्थापित होंगी तो रोजगार की संभावना बढ़ेगी.

यह भी देखें  64 वें केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन मांगे

खबर लिखे जाने तक जयपुर शहर में 39.35% मतदान हुआ, यहाँ कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि मुकाबला भाजपा से मंजू शर्मा और कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास में हैं

 

 

 

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!