अनुकम्पा नियुक्ति पत्र मिलते ही खिले चेहरे

भरतपुर । राज्य सरकार द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में त्वरित निर्णय लेते हुए जिले के पॉच आश्रितजनों को कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।
जिला कलक्टर लोकबन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील बयाना के ग्राम ईंट खेडा निवासी शहीद सिपाही हरिसिंह के आश्रित सदस्य भूरसिंह पुत्र स्व. दलगंजी गुर्जर को कनिष्ठ लिपिक के पद पर तहसील कार्यालय बयाना में नियुक्ति प्रदान की गई है। इसी प्रकार तहसील कार्यालय भरतपुर में वरिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त धाउ पासा अटलबंध निवासी स्व. देवेन्द्र कुमार के आकस्मिक निधन पर आश्रित अभयकुमार को कनिष्ठ सहायक के पद पर एसडीएम कार्यालय भरतपुर में नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि उत्तराखण्ड बाढ़ त्रासदी 2013 में लापता/मृतक जनों के तीन आश्रितों को भी नियुक्ति दी गयी है जिनमें रूपवास के ग्राम खेरली निवासी मुन्नालाल पुत्र नत्थीलाल को कनिष्ठ सहायक, भुसावर के ग्राम खदराया निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह को कनिष्ठ सहायक, रूपवास के ग्राम खेरली निवासी छैलबिहारी पुत्र राजेन्द्र सिंह को सहायक कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। पॉचों युवाओं को नियुक्ति आदेश मिलते ही चेहरे खिल उठे। जिला कलक्टर ने जैसे ही उन्हें नियुक्ति आदेश प्रदान किये दोनों युवाओं ने सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

error: Content is protected !!