राणा सांगा विवाद: लक्ष्यराज सिंह ने संसद में मेवाड़ के वीरों पर गलत बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उदयपुर, 03 अप्रैल 2025 (एम के पांडे ‘निल्को’)
मेवाड़ के शौर्य और इतिहास को लेकर चल रहे राणा सांगा विवाद में अब मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संसद में मेवाड़ के वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए कथित गलत बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कानून के जरिए सबक सिखाया जाना चाहिए। यह बयान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहकर बाबर को भारत लाने का जिम्मेदार ठहराया था।
लक्ष्यराज सिंह ने कहा, “राणा सांगा मेवाड़ के गौरव और भारत के इतिहास के महान नायक थे। उनके बलिदान और शौर्य को नकारना या गलत तरीके से पेश करना न केवल मेवाड़ के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए अपमानजनक है। संसद जैसे सम्मानित मंच पर ऐसी बातें कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने आगे जोड़ा, “जो लोग इस तरह की गलतबयानी करते हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाकर उचित सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी हमारे वीरों की शान में गुस्ताखी न करे।”
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था। इस बयान के बाद राजस्थान में व्यापक विरोध देखने को मिला, जिसमें बीजेपी नेताओं, राजपूत संगठनों और मेवाड़ के वंशजों ने कड़ी आपत्ति जताई। इतिहासकारों का भी कहना है कि राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ खानवा (1527) की लड़ाई लड़ी थी, न कि उसे आमंत्रित किया था।
लक्ष्यराज सिंह के इस बयान से विवाद और गहरा गया है, और अब यह मामला कानूनी कार्रवाई की मांग तक पहुंच गया है। मेवाड़ के लोगों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश है, और आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।